विकास की बहती गंडक में नहाया खरौना डीह पंचायत- भाग-२


आप सब पढ़े लिखे है, सम्पन्न है और आपके पास अपना डिजिटल डिवाइस है तभी आप यह पोस्ट पढ़ पा रहे है पर आगे आप इस पोस्ट को पढ़े उससे पहले ही आपसे पूछना चाहूंगा की इस मोबाईल का, इस टैब या लैपटॉप का जिसपे अभी आप मुझे पढ़ रहे है का आप क्या इस्तेमाल करते है? जानू-बाबू-सोना टाइप है या अपने फोटो के पीछे गाने लगाकर स्टोरी बनाने वाले या ऑनलाइन क्लास और भविष्य की चिंताओं में उलझे विद्यार्थी या फिर नौकरी पेशा वाले लोग जो मोबाइल को टाइम-पास के लिए प्रयोग करते है? आपसे ऐसा इसलिए पूछ रहा हूँ क्योंकि मैं आज यह समझना चाहता हूँ की आपलोग जिनके अधिकांश पोस्ट में जय श्री राम, हर हर महादेव, मोदी जी, नितीश-लालू होते है, जो अक्सर शत-शत नमन वाले पोस्ट डालते है पर अपने पंचायत के विकास कार्यों में, उसके लिए आप सब न तो कभी लिखते है न किसी और के लिखे पर कुछ बोल पाते है, क्यों? कहीं एलोन-मस्क की तरह आपका भी ठौर मंगल पर तो नहीं, अगर गाँव में है तो गाँव की खबर रखिये, अपने प्रतिनिधियों को शाबाशी दीजिये जिन्होंने पिछले ५ साल में गाँव में विकास का गंडक बहाया है और यह विकास वाली नदी लगातार बह रही है.
अगर आपने पिछले पोस्ट को नहीं पढ़ा है तो पढ़ लीजियेगा और जानकारी रखिये की सरकार ने आपके पंचायत के विकास के लिए कुछ इस तरह राशि खर्च की है. पंचायत- खरौना डीह को आवंटित राशि (कुल)
वित्तीय वर्ष 2017-18 = 91,05,800
वित्तीय वर्ष 2018-19 = 47,46,700
वित्तीय वर्ष 2019-20 = 65,41,173
वित्तीय वर्ष 2020-21 = 97,46,121
वित्तीय वर्ष 2021-22 = 46,70,066/65,90,000 (आवंटित राशि/टोटल प्लांड ऑउटले)
इस वर्ष हो रहे कार्यों की सूचि:
१. सार्वजनिक कुंआ का निर्माण- कार्यावधि- अप्रैल २०२१-जुलाई २०२१,अनुमानित राशि – ७ लाख ८० हजार
२. १ से १५ वार्ड में सोख्ता का निर्माण- कार्यावधि- अप्रैल २०२१-जुलाई २०२१,अनुमानित राशि – ७ लाख ६० हज़ार
३. १ से १५ वार्ड में ठोस अवशिष्ट प्रबंधन- कार्यावधि- अप्रैल २०२१-जुलाई २०२१,अनुमानित राशि- ८ लाख
४. सार्वजनिक शौचालय का निर्माण – कार्यावधि- अप्रैल २०२१-जुलाई २०२१, अनुमानित राशि- ९ लाख
५. प्राथमिक विद्यालय का जीर्णोद्धार- कार्यावधि- अप्रैल २०२१-जुलाई २०२१, अनुमानित राशि- ८ लाख
६. आँगनवाड़ी केंद्र का निर्माण – कार्यावधि- अप्रैल २०२१-जुलाई २०२१, अनुमानित राशि- ८ लाख
७. सामाजिक/सामुदायिक भवन का निर्माण- कार्यावधि- अप्रैल २०२१-जुलाई २०२१, अनुमानित राशि- ८ लाख
८. प्राथमिक विद्यालय में खेल के मैदान का विकास- कार्यावधि- अप्रैल २०२१-जुलाई २०२१, अनुमानित राशि- १.५ लाख
९. वार्ड १ से १५ में SAURAT ka विकास- कार्यावधि- अप्रैल २०२१-जुलाई २०२१, अनुमानित राशि- ४ लाख (वेबसाइट पर SAURAT ही मेंशन है)
१०. शवदाह गृह का निर्माण- कार्यावधि- अप्रैल २०२१-जुलाई २०२१, अनुमानित राशि- ४ लाख
कुल अनुमानित ख़र्च:6590000

अब अगले ४ महीने में जो योजनाओं की लड़ी है उसको देख के आपको नहीं लगता की नेताओं ने अच्छा काम किया है?? खैर ये जानकारी मुझे किसी वार्डर, पंचायत समिति या मुखिया ने नहीं दी है, आपको भी नहीं देंगे, पंचायती राज व्यवस्था का सबसे खूबसूरत पहलू आम-सभा तो चलन में है ही नहीं, पर भला हो मोदी के डिजिटल इण्डिया का और Egramswaraj के वेबसाइट का जहाँ ये जानकारी आप भी ले सकते पर क्या फायदा….?? खैर!!

Note: Above informations, screenshots were taken from

GOVERNMENT OF INDIA | MINISTRY OF PANCHAYATI RAJ

विकास की बहती गंडक में नहाया खरौना डीह पंचायत


प्रणाम।
यह पोस्ट थोड़ी लम्बी होगी अतः व्यस्त बन्धुजन चाहे तो स्क्रॉल करे पर अगर आप भी मेरी तरह गाँव से दूर रहकर भी गाँव मे हो रहे विकास कार्यों के बारे में जानना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए ही है। हम और आप हमेशा चाहते थे कि हमारे पंचायत में हो रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी मिले पर इसके लिए अख़बार में जगह थी नहीं, लोकचर्चाओ में, अलाव पर, चाय पर, भोज में, और तमाम तरह के आपसी गप्प में भी अब सब मोदी और ट्रम्प को ही डिस्कस करते है तो बेचारे वार्ड मेम्बर के कार्य की समीक्षा, उनके द्वारा हो रहे उत्कृष्ट कार्यो की सराहना कौन करे?? और अब जब आप पूछेंगे नहीं तो वो बेचारे बताएंगे कैसे? वो मोदीजी जैसे बड़बोले तो है नहीं ! वैसे पिछले का पता नहीं पर अगला आमसभा क्या ऑनलाइन होना चाहिए इसपे आप जरूर चर्चा कीजिये, हम परदेसिये भी आ जाएंगे फिर तो और आगर इसके लिये ट्रेनिंग की जरूरत हुई तो वह भी उपलब्ध करा देंगे! क्लिक भर की दूर रहेगी तब तो और फिर हम सब के लिए आपने नेतवन के साथ जुमियाने का अलगे तज़ुर्बा रहेगा, है कि नही 😉

वैसे जब तक आमसभा होता नहीं तब तक आप चाहे तो प्लेस्टोर से eGramSwaraj एप्प इंस्टॉल कर सकते है जो कि Ministry of Panchayati Raj, Govt of India द्वारा उपलब्ध कराया गया है, और वहां से आपको आपके पंचायत के लिए आवंटित राशि की सूचना मिल जाएगी। उसी एप्प से मैंने भी अभी अभी कुछ जानकारी ली है जो नीचे दे रहा हूँ, इसकी पुष्टि आप eGramSwaraj App को इनस्टॉल कर चेक कर ले।

पंचायत- खरौना डीह को आवंटित राशि (कुल)
वित्तीय वर्ष 2017-18 = 91,05,800
वित्तीय वर्ष 2018-19 = 47,46,700
वित्तीय वर्ष 2019-20 = 65,41,173
वित्तीय वर्ष 2020-21 = 97,46,121

योजनावार
नल जल योजना में आवंटित राशि
वार्ड नं 14 = 26,89,000(2017-18)
वार्ड नं 6 = 18,76,000(2017-18)
वार्ड नं 8 = 25,14,000(2017-18)
वार्ड नं 9 = 20,54,000(2018-19)
वार्ड नं 1 = 19,47,700(2018-2019)

PCC कार्य
वार्ड 14 = 5,62,000 (2017-18)
वार्ड 9 = 2,23,000 (2017-2018)
PCC KARYA** = 3,72,000 (2018-19)
PCC KARYA** = 3,72,600 (2018-19)
PCC KARYA** = 9,00,000 (2019-20)
PCC KARYA** = 15,00,000 (2019-20)
PCC KARYA** = 15,00,000 (2019-20)
PCC KARYA** = 26,41,173 (2019-20)
(** App में वार्ड या कोई डिटेल नहीं है बस पीसीसी कार्य लिखा है, सहयोग उनका भी समझिए 😉 )

वित्तिय वर्ष 2020-21 के लिए आवंटित राशि 97,46,121 (कुल)
१. कुंआ निर्माण# – 13,56,000
२. शौचालय निर्माण – 28,11,000
३. कुंआ निर्माण# – 14,69,000
४. कचड़ा प्रबंधन – 13,60,000
५. शोखता निर्माण – 16,75,000
६. कुआं निर्माण- 21,47,000
(# app में कार्य डिटेल में KUWN NIRMAN मेंशन है उम्मीद है कुंआ ही है 😉 )

हां तो लगभग एक करोड़ का कार्य इस साल हो रहा है, उम्मीद है लोकल के लिए वोकल होते हुए स्थानीय लोगो को इन विकास कार्यों को कराने के लिए रोजगार का अवसर मिला होगा और मुख्यमंत्री निश्चय योजना के अंतर्गत नल जल योजना के फलित हो जाने के बाद अब सभी लोग नल का जल ले रहे होंगे, पर फिर जब नल आ गया है तो इस साल दो कुआं क्यो?

इसे समझने के लिए आइये हम सब अपने कर्मठ और ईमानदार नेताओं से वीडियो कांफ्रेंस कर जानकारी देने का आग्रह करे। कर सकते है या हम सभी अभी ट्रम्प को अगले 4 साल फिर बनाये रखने के लिए ही 3 नवम्बर पर फोकस करेगे, क्या बोलते है?

वैसे बता दूं eGramSwaraj App 10 MB से कम का है आप अवश्य इंस्टाल कीजिये और खरौना डीह में बहते विकास की तीव्र गति को यहाँ के इंटरनेट स्पीड से कम्पेयर कीजिये, विकास जीतेगा ऐसा मेरा मत है!

शुभ रात्रि!(सारे डेटा App से लिये गए है और टाइपिंग को प्रूफरीडिंग कराया है, और जिनको पक्का जानकारी चहिय्ये आमसभा का इंतजार करे या RTI मर्ज़ी आपकी। और एक महत्वपूर्ण बात इसके अलावा भी बहुत से विकास काम हुए है, गुप्ताजी का शिलान्यास, कोरोना फंड, बाढ़ राहत इससे जुड़ी जानकारी भी नेताजी से पूछना चाहिए है कि नहीं?

जय श्री राम।)

App इंस्टॉल करने के लिए नीचे क्लिक करे।

https://play.google.com/store/apps/details?id=nic.in.unified